Sunday, 16 December 2018

जीवन में उन्नति कैसे करे ( HOW TO MAKE PROGRESS IN LIFE)

किसी मनुष्य को अपने जीवन में उन्नति करने के लिए सर्वप्रथम उसमें निम्न ६ गुण होने चाहिए। 
सबसे पहले उन्हें इन गुणों को अपने में विकसित करना चाहिए।
1 सत्य (Sincerity): सत्य बोलना और मन , वचन और कर्म से सत्य कहना। जैसा सोचना वैसा ही कहना और जैसा कहना वैसा ही करना सत्य कहलाता है। 
2 दान (Donation): दान कमाई के  बजाये, बचत का कुछ हिस्सा दान करना चाहिए। 
3 कर्मण्यता (Discharge one's duties) :कर्त्तव्य कर्म को करना , कर्त्तव्य कर्म को लगातार करना और उससे से पीछे नहीं हटना। जो मनुष्य अपना काम ईमानदारी से करता है , कम से कम जीते जी तो इज़्ज़त मिलती ही है। 
4 अनुसूया ( Freedom from spite): किसी को भी, किसी भी  प्रकार का नुकसान न पहुंचाने की चेष्टा रखना।  
5 क्षमा (Forgiveness): किसी को उसकी की गयी गलती के लिए माफ़ करना , माफ़ उसी को किया जाता है जिसको आप दंड दे सकते हो। 
6 धैर्य (equanimity) : किसी भी  काम को करने से पहले सोच समजकर फिर उसे करना  चाहिए। मनुष्य को अपने जीवन में धैर्य नहीं खोना चाहिए। 

कोशिश करने वालो की हार नहीं होती ( KOSHISH KARNE WALO KI KABHI HAAR NHI HOTI)

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालो की हार नहीं होती नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती...